एयर इंडिया पर छाए आर्थिक संकट के बादल 

एयर इंडिया की मुश्किलें बढ़ी 



नई दिल्ली। वित्तीय संकट से जूझ रही एयर इंडिया के बुरे दिन खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। एयर इंडिया पर एक ओर संकट शुरू हो गया है। दिवाली से पहले एयर इंडिया के यात्रियों को अपने घर जाने में दिक्कत हो सकती है। दरअसल, एयर इंडिया द्वारा बकाया चुकाने के लिए सरकारी तेल कंपनियों 18 अक्टूबर से हवाई ईंधन (एटीएफ) की सप्लाई रोकने की धमकी दी है। हवाई ईंधन की सप्लाई का 5000  करोड़ रुपए बकाया हो गया है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आइओसी) के डायरेक्टर (फइनेंस) संदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि एयर इंडिया ने पिछले जून में और सितंबर में वादा किया था कि हवाई ईधन सप्लाई का बकाया भुगतान करने के लिए तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को 100 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी। लेकिन उसने अपना वादा पूरा नहीं किया है। आइओसी और दो अन्य तेल कंपनियों भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने एयर इंडिया को नोटिस दिया है कि अगर भुगतान नहीं किया गया तो वह हवाई ईधन की सप्लाई रोकने को बाध्य होंगी। एयर इंडिया द्वारा यह मासिक भुगतान बकाए को चुकाने के लिए किया जाना है। तेल कंपनियां एयर इंडिया को हवाई ईंधन की सप्लाई नकद भुगतान पर ही कर रही हैं। गुप्ता ने कहा कि हमने उन्हें सूचना दे दी है कि प्रमुख हवाई अड्डों पर तेल की सप्लाई रोक देंगे। बकाए भुगतान के लिए एयर इंडिया से बात की जा रही है। इसके लिए हमने 18 अक्टूबर तक का वक्त दिया है। गुप्ता ने कहा कि तेल कंपनियों ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि किन हवाई अड्डों पर सप्लाई रोकी जाएगी। लेकिन प्रमुख हवाई अड्डों पर सप्लाई रोकी जा सकती है। अगर सप्लाई रोकी जाती है तो असर ज्यादा व्यापक होगा क्योंकि अगस्त में भुगतान के लिए कंपनियों ने सिर्फ छह छोटे हवाई अड्डों पर सप्लाई रोकी थो। उस समय बकाया चुकाने के लिए हर महीने 1 करोड़ रुपये के भुगतान एयर इंडिया के वादे पर सप्लाई शुरू हो हुई थी। एयर इंडिया आइओसी से रोजाना करीब 13-14 करोड़ रुपये का हवाई ईंधन खरीदती है।