<हाजिरी रजिस्टर की जगह अब भेजनी होगी सेल्फी>

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दिये गये मोबाइल


मोबाइल एप के जरिये आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की होगी मॉनिटरिंग



रुद्रप्रयाग। आंगनबाड़ी कार्यकत्री को रजिस्टर की जगह पर मोबाइल एप पर काम करना होगा, जिससे उनकी सभी गतिविधियों की मानिटरिंग सभी प्रकार से हो सकेगी। इस सम्बन्ध में बाल विकास परियोजना बेलनी में जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने आईसीडीएस कॉमन एप्लिकेशन सॉप्टवेयर मोबाइल एप्लिकेशन के प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। इसके लिए सभी आंगनबाडी कार्यकत्रियों को मोबाइल, सिम, पावर बैंक दिया गया। पोषण अभियान को सफल बनाने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों की गतिविधि में सुधार करने का प्रयास किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि हर दिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को केन्द्र खोलते समय अपनी सेल्फी खींच कर भेजनी होगी। मासिक मानदेय भी तभी मिलेगा, जब कार्यकत्री फोटो भेजेंगी। विभागीय स्तर पर प्रतिदिन व्हाट्सएप से आंगनबाड़ी केन्द्र पर होने वाली गतिविधि की निगरानी की जा रही है। इससे कुपोषित बच्चों की पहचान ज्यादा अच्छे प्रकार से की जायेगी। केन्द्र का संचालन समय पर हो ऐसा सुनिश्चित हो पायेगा। प्रशिक्षण नेशनल न्यूट्रिशन मिशन के विनीत डालमिया द्वारा दिया गया।