हल्द्वानी में होने जा रहे महासंघ के द्वितीय वार्षिक अधिवेशन सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा
देहरादून। उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के तत्वावधान में एक आम बैठक महासंघ के नगर कार्यालय अभिषेक टावर में आहुत की गई। बैठक में आगामी 9 जनवरी को हल्द्वानी में होने जा रहे उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के द्वितीय वार्षिक अधिवेशन को सफल बनाने व कार्यक्रम से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष निशीथ सकलानी ने संगठन को मजबूत करने व पत्रकार हितों से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर गंभीरता के साथ एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सभी लोग मिलकर 30 दिसम्बर 2019 तक अधिक से अधिक पत्रकार बन्धुओं को महासंघ का सदस्य बनाने के अभियान में सहयोग करें। उक्त प्रस्ताव का सभी ने स्वागत करते हुए अपना पूर्ण सहयोग देने हेतु एकराय मत से सहमति जताई। बैठक की अध्यक्षता सुश्री टीना वैश्य ने की।सुश्री टीना ने सभी का आभार व्यक्त किया और आगामी बैठकों में सभी से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर संगठन को और सशक्त बनाने की आशा व्यक्त की।
इस अवसर पर उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के प्रदेश मंत्री राजीव शर्मा, जिला महासचिव राजीव मैथ्यू, प्रदेश सचिव सुभाष कुमार, कोषाध्यक्ष दीपक गुसाई, प्रदेश मीडिया प्रभारी जितेंद्र नरूला, हेमेंद्र मलिक, विपिन कुमार सिंह, सुरेंद्रनाथ भट्ट, विनोद ममगाईं, राकेश शर्मा, दीवान सिंह राणा, सतपाल रावत, राजेन्द्र सिंह सिरारी, विक्रम रौथाण और संजय शर्मा आदि उपस्थित थे।