रोटरी क्लब देहरादून सैंट्रल ने बालिकाओं के लिए आयोजित किया जागरूकता  कार्यक्रम

बालिकाओं को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति  किया जागरूक


रोटरी क्लब देहरादून सैंट्रल की ओर से 400 बालिकाओं को वितरित किये गये हाइजीन किट



   देहरादून। रोटरी क्लब देहरादून सैंट्रल द्वारा राजकीय बालिका कन्या इन्टर कॉलेज, राजपुर रोड देहरादून में बालिकाओं के लिए स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदस्य सचिव राज्य महिला आयोग उत्तराखण्ड श्रीमती कामिनी गुप्ता ने बाल विवाह की कुरीति एवं बालिकाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। डॉ. रीता धवन ने बालिकाओं को स्वास्थ्य से जुड़ी विभिन्न समस्याओं एवं उसके निराकरण के विषय में जानकारी दी व जागरूक किया। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. विजय लक्ष्मी यादव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।


   इस अवसर पर रोटरी क्लब देहरादून सैंट्रल की ओर से 400 बालिकाओं को हाइजीन किट वितरित किये गये। 


  क्लब के अध्यक्ष कर्नल मनोज गुप्ता ने सबका आभार व्यक्त किया एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस अवसर पर कार्यक्रम में क्लब के सचिव श्री रमन वोहरा, पूर्व अध्यक्ष श्री राजेश गोयल, श्री अतुल कुमार, श्रीमती सारिका गुप्ता, श्रीमती रमन वोहरा, श्रीमती किरन गोयल, आदि उपस्थित रहे।